England Star batsman Ollie Pope likley to miss 1st Test against India | वनइंडिया हिंदी

2021-07-11 72

England middle-order batsman Ollie Pope has been ruled out until the five-match Test series against India, beginning August 4. The batsman had sustained a thigh muscle injury while playing for Surrey against Kent in the Vitality Blast on July 2. "England batsman Ollie Pope has been ruled out until England's Test Series against India after suffering a left thigh muscle injury. Pope sustained the injury while batting during Surrey's Vitality Blast match against Kent Spitfires on Friday, July 2," read an official ECB statement.

India की तरह इंग्लैंड को भी बड़ा झटका लगा है. टेस्ट सीरीज से पहले England का स्टार बल्लेबाज चोटिल हुआ है. और हो न हो, पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के कगार पर है. Ollie Pope युवा बल्लेबाज हैं. काउंटी में सरे के लिए खेलते हैं. फिलहाल चोटिल हैं. और अब पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है. Ollie Pope हाल ही में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनके लिए सीरीज की शुरुआत करना मुश्किल दिख रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने Ollie Pope की चोट के बारे में बयान जारी करते हुए बताया, “Ollie Pope की बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गयी है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट सीरीज शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे.”

#OlliePope #DawidMalan #TrentBridge